Breaking News

रूरा कानपुर देहात।-पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति की टीम ने अनाथ और बेसहारा बच्चों के बीच मनाई दिवाली,जीता लोगों का हृदय

 

पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति की टीम ने अनाथ और बेसहारा बच्चों के बीच मनाई दिवाली,जीता लोगों का हृदय
रूरा कानपुर देहात। दीन सबन को लखत है, दीनहिं लखै न कोय। जो रहीम दिनहिं लखै, दीनबंधु सम होय कुछ ऐसा ही नजारा आज कानपुर देहात के जनप्रिय पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति की पुलिस में नजर आया जहां थानाध्यक्ष रूरा जे पी शर्मा और पुलिस लाइन माती के प्रतिसार निरीक्षक पवन कुमार अनाथ बच्चों को दुलराते उनके बीच दीवाली मनाकर मदर टेरेसा की तरह यह जताते नजर आए कि दुनिया में तुम अकेले नहीं हो हम हैं तुम्हारे साथ,साथ ही उक्त लोगों ने बिना पिता के जरूरतमंद बच्चों को गिफ्ट व मिठाई बांटी। कार्यक्रम का संचालन राज्य अध्यापक अवार्डी नवीन कुमार दीक्षित ने किया। आभार प्रदर्शन एनसीसी के लेफ्टिनेंट वीर सिंह पाल ने किया।
रूरा थाना प्रभारी जे पी शर्मा ने एक बार फिर अपने व्यवहार से क्षेत्र वासियों का दिल जीता। बता दे रूरा थाना प्रभारी जे पी शर्मा निरीक्षक पवन कुमार ने सिठमरा चौकी रूरा राकेश सिंह, सिठमरा चौकी प्रभारी अविनेश चौधरी,एस आई लक्षमन सिंह के साथ सिठमरा चौकी पहुंचकर बिना पिता के जरूरतमंद बच्चों को सिठमरा चौकी बुलाकर उन्हें मिठाई उपहार व पटाके दिए। इसी बीच रूरा थाना प्रभारी जे पी शर्मा ने नन्हे मुन्ने छोटे बच्चों को पटाखे को सावधानी से चलने के निर्देश दिए साथ ही उनके अभिभावकों से किसी भी प्रकार की जरूरत होने पर जानकारी देने की बात कही जिससे वह जितनी हो सके उनकी जरूरत को पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि वह हमेशा गरीब असहाय व जरूरतमंदों के साथ हैं । उन्होंने सिठमरा चौकी आए नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ दीपावली भी मनाए तथा उनके साथ पटाखे भी जलाएं। इस अवसर पर उनके साथ सिठमरा चौकी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *