बिधूना में प्रोजेक्ट नई किरण के तहत पांच परिवारों में हुआ सुलह समझौता
खुशी-खुशी साथ रहने का संकल्प लेकर विदा हुए परिवार
बिधूना,औरैया। प्रोजेक्ट नई किरण के तहत बिधूना महिला थाना में रविवार को पांच फाइलों पर सुनवाई की गई जिसमें पांचो परिवार जो आपसी विवाद के चलते लंबे अर्से से एक दूसरे से अलग रह रहे थे। आपसी सुलह समझौते के बाद खुशी-खुशी साथ रहने का भरोसा देकर विदा हुए हैं। बिधूना महिला थाना में प्रोजेक्ट नई किरण के तहत रविवार को संगीता पुत्री श्रीराम प्रियंका देवी पत्नी बॉबी चौहान रविंद्र पुत्र सियाराम खुशनुमा पत्नी याद अली व सुमित पत्नी इंदल सिंह के बीच पारिवारिक विवाद चल रहे थे जिन पांचों फाइलों पर रविवार को सुनवाई के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह समझौता हुआ और सभी पांचो परिवार अपने-अपने परिवार के साथ-साथ रहने का भरोसा देकर खुशी-खुशी विदा हुए। इन मामलों की सुनवाई महिला थाना प्रभारी अनूप जादौन प्रधान आरक्षी रूमा व सिपाही अर्चना के द्वारा की गई। महिला थाना पुलिस के प्रयास से उक्त परिवार टूटने से बच गये हैं।