जनपद कानपुर देहात में बहुत ही जल्दी शुरू होगा नर्सिंग कॉलेज के भवन के निर्माण का कार्य
कार्यदाई संस्था ने खनन विभाग से मांगी है अनुमति, पहले चरण में 40 सीटों पर ही शिक्षण कार्य होने की जताई जा रही है उम्मीद
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद कानपुर देहात मे अभी हाल में निर्मित कराए गए मेडिकल कॉलेज में जहां जल्द ही पढ़ाई शुरू होने वाली है वही उपरोक्त कॉलेज परिसर के पास ही करीब एक एकड़ जमीन में नर्सिंग कॉलेज की भवन का निर्माण करने के लिए कार्यदायी संस्था ने जनपद कानपुर देहात के खनन विभाग से अनुमति मांगी है। माना जा रहा है कि खनन विभाग द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद से ही उपरोक्त नर्सिंग कॉलेज के भवन के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।
जनपद कानपुर देहात में मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद जनपद कानपुर देहात में एक नर्सिंग कॉलेज बनाने की पहल शुरू हुई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश शासन को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सज्जन लाल वर्मा ने एक प्रस्ताव बनाकर भेजा था। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश शासन ने मंजूरी दे दी है। अब हम मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य एवं तहसील अकबरपुर के प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज कुंभी के पास ही एक एकड़ जमीन को उपरोक्त नर्सिंग कॉलेज बनाने के लिए चिन्हित कर दिया है। उपरोक्त भूमि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के नाम पर हस्तांतरण भी कर दी गई है। करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से बनाने वाले उपरोक्त नर्सिंग कॉलेज के निर्माण का काम कार्यदायी संस्था जल निगम की विग कांट्रेक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज को दिया गया है इस भवन के निर्माण का कार्य करीब डेढ़ वर्ष में पूरा होना है।
उपरोक्त कार्यदाई संस्था की ओर से निर्माण कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए नियम के मुताबिक खनन विभाग से अनुमति के लिए कार्यदायी संस्था ने विभाग को पत्र भेजा है। माना जा रहा है कि खनन विभाग से अनुमति मिलते ही नर्सिंग कॉलेज के भवन के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं उपरोक्त नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस कॉलेज में पहले चरण में सिर्फ 40 सीटों पर ही पढ़ाई होनी है।