परिषदीय बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने को लगा कैम्प
दिबियापुर,औरैय्या। शुक्रवार को विकास खंड भाग्यनगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दिबियापुर में संचालित दिव्यांग बच्चों के रिसोर्स सेंटर पर परिषदीय विद्यालयों के पीएम श्री योजना के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के लिए उनकी दिव्यांगत का आकलन कर उनके दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिला विकलांग बोर्ड औरैया के डॉक्टर मृत्युंजय हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज कुमार नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ नेत्र सर्जन डॉ रामकुमार ने दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता का आकलन कर उनके दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाएं। इसके लिए कैंप में कुल 55 बच्चों ने अपना नामांकन कराया था जिसमें से 17 बच्चों के यूडीआईडी कार्ड बनाए गए और 6 दिव्यांग बच्चों को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज कानपुर रेफर किया गया है जिनकी जांच के उपरांत उनके दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। कैंप का आयोजन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा कुलदीप सचान की अध्यक्षता में तथा विशेष शिक्षकों के सहयोग से आयोजित किया गया कैंप को सफल बनाने के लिए विशेष शिक्षक सुबोध शाह ,अतुल कुमार नरेंद्र कुमार, देवानंद सिंह, महेंद्र पाल, सीमा देवी, हरे कृष्णा, मुकेश शुक्ला विनीत पाठक, प्रदीप सेंगर आदि लोग उपस्थित रहें। जिन बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत से ऊपर है उन्हें शासन से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा।