व्यापार में कंपटीशन को लेकर मारपीट
अजीतमल,औरैया। बिल्डिंग मैटेरियल के व्यापार में दो दुकान दरों का आपस में कंपटीशन को लेकर विवाद हो गया जिसमे एक पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है
कोतवाली क्षेत्र के बल्लमपुर निवासी अभिषेक सिंह पुत्र अरविंद्र ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मेरी बंगाली बाबा ट्रेडर्स के नाम से बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है सोमवार की सुबह दुर्वासपुर निवासी सुकेश पुत्र हाकिम, नितिन पुत्र सुकेश,अतुल व मृतुल पुत्रगण बचान आये और सामान को कम ज़्यादा भाव में ग्राहक को बेचने को लेकर उससे विवाद कर गाली-गलौज करने लगे।जब उसने गाली देने से मना किया तो उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। वही कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर मामले को संज्ञान में लिया और आरोपियों को पकड़ कर शांति भंग की कार्यवाही कर दी।