एनटीपीसी के अधिकारियों ने पचनद का किया भ्रमण
विजय शंकर कौशल…
अजीतमल,औरैया। रविवार की देर शाम पचनध धाम तीर्थस्थल महा संगम पर एनटीपीसी दिबियापुर के आडिट टीम के साथ ग्रेटर नोएडा से आए अधिकारियों ने बाबा साहब मंदिर, महाकाल कालेश्वर मंदिर और मां कर्णावती देवी मंदिर के दर्शन का लाभ प्राप्त कर पचनद संगम का दीदार किया। अधिकारियों द्वारा पूर्व में दिए गए वायो शौचालय के बारे में याद दिलाई गई, तो अधिकारियों द्वारा महंत जी को दिवियापूर आने के लिए कहा और पंडित परिसर के आस पास सोलर लाइट लगवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एनटीपीसी अधिकारियों के साथ साथ ऑडिट टीम, पचनद फाउंडेशन एवं ट्रस्ट के वरिष्ठ पत्रकार बीरेंद्र सिंह सेंगर, मंदिर के महंत सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।