एक महिला की हत्या करके शव फेंक देने की घटना का पुलिस ने किया सफल अनावरण
उपरोक्त मामले में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अर्टिगाकार अप 79Z 8523 की है बरामद
कानपुर देहात … दैनिक स्वतंत्र निवेश ….थाना अमराहट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अमराहट डेरा नहर के किनारे यूकेलिप्टिस के बाग में एक महिला की हत्या करके उसका शव डाल देने की घटना का थाना अमराहट पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए 02 नफर अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर लिया….. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 01 अदद अर्टिगा कार नं0-UP 79 Z 8523 बरामद की है…..
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर, रेन्ज कानपुर जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना अमराहट पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वादिनी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर जिसमें वादिनी की पुत्री की दहेज में 05 लाख रु0 की मांग को लेकर हत्या कर शव को ग्राम अमराहट डेरा नहर के किनारे बाग में फेंक देने के सम्बन्ध में थाना अमराहट पर मु0अ0सं0-17/24 धारा 498 ए/304बी/201/506 भा0द0वि0 व ¾ डीपी एक्ट बनाम 04 नफर नामजद अभियुक्त गणों मे राहुल कुमार (पति) पुत्र वीरेन्द्र , वीरेन्द्र (ससुर) पुत्र बालादीन, बादल (देवर) पुत्र वीरेन्द्र, मृतका की सास निवासीगण मोहल्ला पढीन दरवाजा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया पंजीकृत किया गया था …. मुकदमा उपरोक्त में थाना अमराहट पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार परदिनांक 01.05.2024 को महटौली पुल के पास व एचपी ढाबा के पास से उपरोक्त मुकदमें में नामजद अभियुक्त राहुल कुमार (पति) पुत्र वीरेन्द्र निवासी मोहल्ला पढीन दरवाजा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया व उपरोक्त मुकदमे में प्रकाश में आये अभियुक्त रोहित पुत्र विनोद निवासी बनारसी दास मोहल्ला थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को घटना में प्रयुक्त 01 अदद अर्टिगा कार नं0- UP 79 Z 8523 के साथ गिरफ्तार कर लिया है.. . पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त मे धारा 302/34 भा0द0वि0 की बढोतरी की गई है एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जा रहा है….. वहीं पुलिस अभिरक्षा में गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुमार (पति) पुत्र वीरेन्द्र निवासी मोहल्ला पढीन दरवाजा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया व उपरोक्त मुकदमे में प्रकाश में आये अभियुक्त रोहित पुत्र विनोद निवासी बनारसी दास मोहल्ला थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया ने पूछताछ करने पर पुलिस से उसने तथा गिरफ्तार उसके दूसरे साथी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राहुल कुमार की पत्नी की हत्या कर उसके शव को एक चादर में लपेटकर प्लास्टिक के बोरे में भरकर अमराहट थाना क्षेत्र के ग्राम अमराहट डेरा जाने वाले रास्ते पर नहर के किनारे यूकेलिप्टिस की बाग में फेंक कर भाग जाना स्वीकार किया है उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने मेथानाध्यक्ष जीतमल,उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह ,हे0का0 608 राजीव कुमार, का0 945 अभिषेक कुमार , का0 910 अर्जुन कुमार का सराहनीय योगदान रहा…..