संदिग्ध हालातो में महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर दी जान पुलिस ने मृतिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आर्यनगर निवासी एक महिला ने घर में बने कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में उसे औरैया के 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मोहल्ला आर्यनगर निवासी सिम्मी 35 वर्ष पत्नी विवेक शुक्ला का अपनी देवरानी के साथ रात्रि में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। देर रात्रि तक विवाद होता रहा। सुबह स्थिति सामान्य हो गई और सभी लोग अपने-अपने काम पर लग गये। इसी बीच विवेक शुक्ला की पत्नी सिम्मी ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। जिस पर उन्होंने आनन-फानन में उसे औरैया के 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि उस समय मृतका का पति विवेक शुक्ला अपनी पुत्री रिद्धि को विद्यालय से लेने के लिए गया हुआ था। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो सिम्मी के पिता राम किशोर निवासी जैतापुर अपने पुत्र सुनील के साथ अस्पताल पहुंच गये तथा मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तथा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में कोतवाली निरीक्षक भूपेंद्र राठी ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।