डीबीए के पदाधिकारियो को मिले प्रमाण पत्र
नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजीव चतुर्वेदी को प्रमाण पत्र देते एल्डर कमेटी के अध्यक्ष एच एन पांडे
औरैया। गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन वर्ष 2023 -24 के चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारी को एल्डर कमेटी ने मीटिंग हॉल में प्रमाण पत्र वितरित करते हुए अवगत कराया की जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजीव कुमार चतुर्वेदी उर्फ चुन्ना, महामंत्री शैलेश कुमार चतुर्वेदी उर्फ पप्पल चौबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष उपेंद्र कुमार शुक्ला उर्फ सीपू ,उपाध्यक्ष नितिन अवस्थी, मोहम्मद अकरम, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रद्युम्न कृष्णा तिवारी, कंचन सिंह, संयुक्त मंत्री भानु प्रकाश पाठक, मोहित कुमार शर्मा ,सर्वेश कुमार यादव, वरिष्ठ सदस्य श्याम बिहारी शुक्ला, जमुना नारायण बाजपेई, अश्वनी कुमार शुक्ला, विवेक कुमार राजपूत, शिवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक दुबे तथा कनिष्ठ सदस्यों में गायत्री शर्मा, शशांक त्रिपाठी, अनूप कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार शुक्ला, शहाबुद्दीन एवं महबूब को प्रमाण पत्र देकर बधाई दी है।
एल्डर कमेटी के अध्यक्ष एच एन पांडे ने कहा कि नवनिर्वाचित कमेटी सभी अधिवक्ताओं के सुख-दु:ख का ध्यान रखते हुए न्याय के प्रति सजग रहेगी और अधिवक्ताओं के हितों के लिए कार्य करेगी वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजीव कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि अधिवक्ताओं का हित सर्वोपरि है उनके मान सम्मान के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे और न्याय दिलाने का कार्य करते रहेंगे उन्होंने यह भी कहा कि जनपद औरैया का जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन यह ध्यान रखें की किसी भी अधिवक्ता के खिलाफ आई शिकायत को जिला बार एसोसिएशन को अवगत कराए इसके बाद ही कोई कार्रवाई अमल में ले अन्यथा उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर महामंत्री शैलेश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि अधिवक्ताओं एवं पदाधिकारी का सम्मान बार बेंच के बीच की सामंजस्य बिठाकर कार्य किया जाएगा उक्त प्रमाण पत्र वितरण समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज मिश्रा नरेंद्र बाबू पूर्व महामंत्री प्रदीप तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप दुबे, शंभू दयाल कुशवाह, अरविंद पाल, रामशरन गोतम, अरविंद यादव, मान सिंह पाल, सतीश राजपूत, सुरेंद्र शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, रमेश चंद्र मिश्रा और पप्पू वरिष्ठ अधिवक्ता, अतुल शुक्ला जिला शासकीय अधिवक्ता, अभिषेक मिश्रा अपर जिला शासकीय अधिवक्ता, मुकेश पोरवाल, अरविंद राजपूत, रामशरण पोरवाल, गिरजाकांत त्रिपाठी, रविंद्र नाथ दुबे, मेवालाल दोहरे, प्रवीण कुमार सिंह, मोहम्मद सगीर कुरैशी, फरहत अली एवं मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार पोरवाल ने बधाई दी।