अभियोजन गवाह से बचाव पक्ष ने पूरी की जिरह
कानपुर देहात….बलवंत हत्याकांड मामले की सुनवाई अपर जिला जज पंचम की अदालत में चल रही है।शुक्रवार को मामले में अभियोजन गवाह से तत्कालीन मैथा चौकी इंचार्ज की ओर से बचाव पक्ष ने जिरह पूरी की। अब अदालत ने मामले की सुनवाई को 22 फरवरी की तिथि नियत की है।
शिवली के सरैंया लालपुर निवासी बलवंत की 12 दिसंबर 2022 को पुलिस की पिटाई से मौत हो गई थी। मामले में तत्कालीन एसओजी प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा किया गया था, जिस पर एसओजी प्रभारी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मामले की सुनवाई माननीय अपर जिला जज पंचम की अदालत में चल रही है।मामले में आरोपियों पर आरोप तय होने के बाद अब गवाही चल रही है पूर्व में मामले के वादी मुकदमा अंगद सिंह की गवाही हो चुकी है अब अभियोजन के दूसरे गवाह बलबीर सिंह के बयान दर्ज होने के बाद बचाव पक्ष की जिरह चल रही है।वादी पक्ष के अधिवक्ता जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मामले में अभियोजन गवाह बलबीर सिंह से तत्कालीन मैथा चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश पाण्डेय की ओर से बचाव पक्ष ने जिरह पूरी कर ली है। अब अदालत ने सुनवाई को 22 फरवरी की तिथि नियत की है।