14 आरोपियों को मिला पैरवी के लिए निशुल्क अधिवक्ता
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के सचिव/ माननीय अपर जिला जज श्री हिमांशु कुमार सिंह ने उपरोक्त आरोपियों की निशुल्क पैरवी करने के लिए चीप डिफेंस काउंसिल संजय शुक्ला को दिए निर्देश
”
कानपुर देहात….अलग अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर मामलों में जेल में बंद चौदह आरोपियों ने अपने मामलों में पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ता की मांग करते हुए जेल अधीक्षक के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रार्थनापत्र दिए थे।इसपर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात की ओर से चीफ डिफेंस काउंसिल संजय शुक्ला को आरोपियों का अधिवक्ता नियुक्त किया गया है।
अकबरपुर थाना में दर्ज एक दुष्कर्म मामले के आरोपी कौशांबी के अडहरा करारी निवासी राजेश और शिवली थाना में दर्ज एन डी पी एस के मामले में आरोपी क्षेत्र के किशनपुर निवासी अशोक ने अदालत में पेशी दौरान अपने मामले की पैरवी के लिए अदालत में प्रार्थनापत्र देकर निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने की मांग की इसपर अदालत ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को आरोपियों को अधिवक्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।इसके साथ ही जिला कारागार में निरुद्ध घाटमपुर थाना में दर्ज नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी मध्य प्रदेश जबलपुर के कुल्हुआ कटंगी निवासी दुर्गेश कुमार, मंगलपुर थाना में दर्ज मामले में मध्यप्रदेश सतना के टिकुरिया टोला निवासी आलोक गुप्ता व रसूलाबाद थाना में दर्ज मामले में क्षेत्र के कंचन निवादा निवासी चौधरी उर्फ मुकेश और डेरापुर थाना में दर्ज मामले में हरदोई के मतपुरा बिहानी निवासी पंकज पाल व घाटमपुर थाना में दर्ज मामले में क्षेत्र के गड़ाथा निवासी श्रीराम, घाटमपुर थाना में दर्ज एन डी पी एस के मामले जिला कारागार में निरुद्ध नेपाल के धनुशार जनकपुर क्षेत्र के मोहना निवासी मुन्ना शाह ,रसूलाबाद थाना में दर्ज हत्या के मामले में क्षेत्र के गोकुल निवादा निवासी गोविंद सिंह,घाटमपुर थाना में दर्ज लूट के मामले फतेहपुर जहानाबाद क्षेत्र के नसेनिया निवासी नीरज उत्तम,मंगलपुर थाना में दर्ज जानलेवा हमला और शस्त्र अधिनियम के मामले में पंजाब के गुरदासपुर क्षेत्र के मस्तकोट कलानौर निवासी गुरुमुख उर्फ सन्नी ,साढ़ थाना में दर्ज शस्त्र अधिनियम के मामले बांदा के क्षेत्र जसपुरा निवासी सुकेश उर्फ शिवकेश ,घाटमपुर थाना में दर्ज गैंगस्टर ,जानलेवा हमला व शस्त्र अधिनियम मामले में क्षेत्र के लौकहा निवासी विनोद दिवाकर ,गजनेर थाना में दर्ज मारपीट के मामले में क्षेत्र के करसा निवासी प्रदीप सिंह ने जेल अधीक्षक के माध्यम से माननीय सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रार्थनापत्र देकर अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए अदालत में मुकदमे की पैरवी के लिए निशुल्क अधिवक्ता नियुक्त करने की मांग की थी।इसपर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के सचिव/ माननीय अपर जिला जज श्री हिमांशु कुमार सिंह ने आरोपियों की निशुल्क पैरवी करने के लिए चीफ डिफेंस काउंसिल संजय शुक्ला को निर्देश दिए हैं।