अकबरपुर कस्बा के कालिका देवी मंदिर परिसर में विराजमान श्री हनुमान जी के मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ हुआ सुंदरकांड का पाठ
उपरोक्त धार्मिक अनुष्ठान में उत्तर प्रदेश शासन की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला एवं उनके सम्मानित पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी, तथा जनपद के अधिकारियों के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
कानपुर देहात
शासन के निर्देशों के क्रम में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रदेश के समस्त जनपदों के राम मंदिर, हनुमान मंदिर और वाल्मीकि मंदिर में रामायण का पाठ कराया जाना है, जिससे नैतिकता, भावना, संवेदना, मर्यादा के मूल्यों को स्थापित करने के लिए राम के आदर्श को समाज के सामने रखा जा सके। इसी उपलक्ष्य में जनपद कानपुर देहात के विभिन्न मंदिरों में भी रामायण/सुंदरकांड का पाठ कराया गया, जिसमें जन सामान्य ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। इसी श्रृंखला में रविवार को विधायक सदर/ उत्तर प्रदेश शासन की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्य मंत्री, प्रतिभा शुक्ला द्वारा भी कालिका देवी मंदिर प्रांगण में बने हनुमान मंदिर में पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी के साथ पूर्ण विधि विधान से पूजन करते हुए सुंदरकांड का पाठ किया….तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई . .. इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनता से कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हमारी संस्कृति को प्रदर्शित करता है तथा श्री राम के जीवन की सरलता, मानवता, नैतिकता, भावना, संवेदना को भी व्यक्त करता है जिसे हम सभी को अपने जीवन में अपनाना चाहिए और अमल में लाना चाहिये। उन्होंने कहा कि आज यहां पर जिस प्रकार सभी युवा, वृद्ध, जवान, महिलाएं सभी ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी निभाई इससे यह प्रदर्शित हो रहा है कि शासन की मंशा साकार हो रही है….पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी द्वारा भी अपने संबोधन में सभी को आगामी दिनों में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ अपने अपने घरों में दीप जलाने व मंदिरों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने की बात कही, जिससे हर घर तक जागरूकता व श्री राम के आदर्श व नैतिक मूल्यों को फैलाया जा सके। इस अवसर पर जन प्रतिनिधीगण, अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे…..