Breaking News

कानपुर देहात-जिलाधिकारी ने जिला पर्यावरण, जिला गंगा व जिला वेटलैण्ड समिति की बैठक, दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने जिला पर्यावरण, जिला गंगा व जिला वेटलैण्ड समिति की बैठक, दिए निर्देश

नदी के घाटों पर साफ-सफाई एवं गंगा आरती का आयोजन प्रत्येक सप्ताह किया जाये: जिलाधिकारी

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह/अध्यक्ष जिला पर्यावरण समिति/जिला गंगा समिति/जिला वेटलैण्ड समिति, कानपुर देहात की अध्यक्षता में मॉ मुक्तेश्वरी देवी, सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट में बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में ए०के० द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी/संयोजक, जिला पर्यावरण समिति/जिला गगा समिति/जिला वेटलैण्ड समिति द्वारा जिलाधिकारी एवं बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को स्वागत व आभार व्यक्त करते हुये बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। प्रभीय वनाधिकारी द्वारा शासन की मंशा को स्पष्ट करते हुये गत वर्ष में रोपित पौधों की सिंचाई एवं सुरक्षा पर विशेष बल देने, सभी विभागों के द्वारा रोपित पौधों की अन्तर्विभागीय भौतिक सत्यापन पर चर्चा, आगामी वर्षाकाल 2024 में पूर्व वर्ष की भाँति प्रत्येक विभाग को वृक्षारोपण लक्ष्य की प्राप्ति की तैयारी यथा-स्थल चयन, माइक्रोप्लान, वृक्षारोपण पंजिका संधारण पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त इस जनपद के जिला गंगा समिति की रिपोर्ट जो मा० राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली में दाखिल की जानी है, उसकी रिपोर्ट प्रेषित कर दिये जाने की जानकारी भी दी गयी। चर्चा में जिला गंगा समिति द्वारा किये जा रहे जन-जागरूकता से सम्बन्धित कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुये जन जनपद के तालाबों के सुदृढीकरण एवं उसके आस-पास वृक्षारोपण की योजना बनाने हेतु सभी सम्बन्धित विभागों का ध्यान आकृष्ट किया गया। जिलाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा जनपद में कार्यरत् 23 विभागों को वर्ष 2024 में शासन द्वारा वृक्षारोपण लक्ष्य को आवंटित करते हुये समस्त विभागों से माह जनवरी 2024 तक वृक्षारोपण कार्ययोजना तैयार कर कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात में उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त सम्बन्धित विभागों को वृक्षारोपण कार्ययोजना में अमृत सरावरों, नदियों के किनारे तथा नालों तथा खेतों की मेड़ पर अत्यधिक रोपण हेतु कार्ययोजना तैयार हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में वर्षाकाल 2023 में कराये गये वृक्षारोपण की अन्तर्विभागीय भीतिक सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध कराने, तथा प्रत्येक माह रोपित पौधों की सफलता की सूचना प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात वन प्रभाग, कानपुर देहात के कार्यालय में प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया और यह भी निर्देश दिया गया कि नालों के किनारे विशेष वृक्षारोपण कार्य किया जाये, जिससे कि नालों की गंदगी की सफाई के साथ पानी भी फाईटोरेमिडिएशन की क्रिया से साफ होता रहे। जिला गंगा समिति, कानपुर देहात की समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा, पंचायतीराज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नदी के घाटों पर साफ-सफाई एवं गंगा आरती का आयोजन प्रत्येक सप्ताह किया जाये। विशेष रूप से यमुना नदी के किनारे के घाट यथा माँ मुक्तेश्वरी देवी के घाट पर साफ-सफाई एवं आरती का आयोजन कराया जाये। जिसमें 16 जनवरी से 22 जनवरी तक गंगा एवं उसकी सहायक नदियों के किनारे दीपोत्सव तथा गंगा आरती का विशेष आयोजन कराया जाये। जिलाधिकारी द्वारा जिला वेटलैण्ड समिति, कानपुर देहात की चर्चा करने पर पाया गया कि जनपद के सबसे बड़े वेटलैण्ड इटैली व मघई की साफ-सफाई हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत की अलग-अलग कार्ययोजना तैयार कर उक्त वेटलैण्ड में जलकुम्भी निकालना व साफ-सफाई तथा यथा सम्भव सुदृढीकरण का कार्य ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग एवं वन विभाग संयुक्त रूप से कार्य करेगें। कृषि विभाग के द्वारा निकाली गयी जलकुम्भी से स्थानीय स्तर पर जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाये। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया इस वर्ष 27 जनवरी से 2 फरवरी तक वर्ल्ड वेटलैण्ड डे का आयोजन विभिन्न स्तरों पर कराया जायेगा। दिनांक 02 फरवरी 2023 को मघई वेटलैण्ड के समीपस्थ औनहां वन चेतना केन्द्र पर वृहद कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा भी इस कार्यक्रम के वृहद प्रचार-प्रसार के साथ व्यापक रूप से कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में देरी से आये जिला होमगार्ड कमाण्डेण्ड को फटकार लगाते हुये बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण लेते हुये, 01 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बैठक में समय से उपस्थित हो, तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न की जाये, प्रभागीय वनाधिकारी के सधन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् बैठक समाप्त की गयी….

About sach-editor

Check Also

औरैया-पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद

पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद   . दिबियापुर,औरैया। औरैया के विधायक रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *