Tuesday , January 14 2025
Breaking News

औरैया-नगर पालिका अध्यक्ष ने किया वस्त्र बैंक का शुभारंभ

नगर पालिका अध्यक्ष ने किया वस्त्र बैंक का शुभारंभ

बे-सहारा लोगों को मिली बड़ी राहत
औरैया। विचित्र पहल द्वारा रविवार को ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा संचालित अटल आश्रय गृह में नेकी की दीवार निःशुल्क वस्त्र बैंक का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वतंत्र अग्रवाल, डॉ. उपेंद्र नाथ मिश्रा मौजूद रहे। आयोजकों ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर हृदय से अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि औरैया नगर के प्रमुख समाजसेवी संगठन विचित्र पहल द्वारा यह बहुत ही सराहनीय पहल है जिसके माध्यम से सर्द ऋतु में वास्तविक जरूरतमंद लोगों को वस्त्र मुहैया कराए जाएंगे उन्होंने वस्त्र बैंक के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को ऊनी वस्त्र प्रदान किये तथा लोगों से अपील की, कि वह अपने अनुपयोगी वस्त्रों को वस्त्र बैंक में पहुंचाकर पुनीत कार्य में योगदान दें। उन्होंने जरूरतमंद लोगों को वितरण करने के लिए समिति को 200 कंबल देने की सार्वजनिक रूप से घोषणा की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ.उपेंद्रनाथ मिश्रा ने कहा कि यह बहुत सराहनीय पहल है। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि तमाम संपन्न लोग ऐसे हैं जिनके पास अनुपयोगी वस्तुओं को रखने की जगह नहीं है दूसरी ओर कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले व वे-सहारा तमाम परिवार हैं जिनके पास सर्दी से बचने हेतु पहनने के वस्त्रो का अभाव है, उन्होंने दयावान लोगों से अपने अनुपयोगी वस्त्रों को अति शीघ्र वस्त्र बैंक में पहुंचने की अपील की है, आयोजन के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण गतिविधि इटावा के संयोजक शिक्षक अंजनी कटियार व द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में व्यापक रूप से निरंतर कार्य कर रहे राजीव पोरवाल (रानू), डॉ. पूजा सिंह व आनन्द नाथ गुप्ता को माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया, समापन पर समिति के सदस्यों ने मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ.एस.एस. परिहर, कपिल गुप्ता, मोहित अग्रवाल(लकी), डॉ. ओमवीर सिंह, मनोज पुरवार, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, सुनील अवस्थी, संजय अग्रवाल, अखिलेश पोरवाल, संतोष कुशवाहा, राम आसरे गुप्ता, शेखर गुप्ता, संतोष कुशवाहा, दिनेश चंद्र शिवहरे, हिमांशु दुबे, नरेंद्र पाल, सुशील कुमार, अजय पोरवाल, अर्पित गुप्ता, एकता गुप्ता, संरक्षक लक्ष्मी बिश्नोई, नीलम अग्रवाल, प्रभा गहोई, रजनी गुप्ता, मंगला शुक्ला, शांती गुप्ता, मोना यादव, नविता अग्रवाल, अनुराधा यादव, महिमा अग्रवाल, दीप्ति, बबिता अग्रवाल आदि मौजूद रहे…

About sach-editor

Check Also

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन

लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन आज देश स्वामी विवेकानंद जी का स्मरण कर रहा-सीएम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *