Breaking News

फफूंँद,औरैया-आग में जलकर दो बकरा व एक बकरी मरी तीन बकरिया झुलसी

आग में जलकर दो बकरा व एक बकरी मरी तीन बकरिया झुलसी

गृहस्थी का सामान जलकर हुआ स्वाहा, थाना क्षेत्र के गांव भैसोल में घटी घटना

क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का लिया जायजा

फफूंँद,औरैया। थाना क्षेत्र के एक गांव में रात्रि में झोपड़ी में किसी ने आग लगा दी। आग देख उसमे सो रहे गृह स्वामी पत्नी व माँ को लेकर झोपड़ी से बहार भागा। लेकिन तब तक आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया। गृह स्वामी व उसकी माँ आग बुझाने के चक्कर मे झुलस गई। गांव वालों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। क्षेत्रीय लेखपाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया।
थाना क्षेत्र के गांव भैसोल निवासी रविन्द्र कुमार गरीबी के चलते फूंस की झोपड़ी रख कर अपना गुजर बसर कर रहा था। बीती रात्रि गृह स्वामी अपने घर पर आया और खाना खाकर पत्नी नम्रता व माँ राधा रानी के साथ मे झोपड़ी में सो गया। रात्रि लगभग 12 बजे किसी ने झोपड़ी में आग लगा दी। आग की लपटें देख गृह स्वामी झोपड़ी से माँ व पत्नी को लेकर बहार निकल आया, लेकिन झोपड़ी में बंधे बकरा व बकरियों को खोलने व सामान निकालने के चक्कर मे गृह स्वामी रविन्द्र कुमार व माँ राधा रानी झुलस गई। घर ने बंधी दो बकरे व एक बकरी की जलकर मर गई, जबकि तीन बकरियां झुलस गई, तथा गृहस्थी का सारा सामान खाद्यान्न साइकिल, बाइक व कपड़े आदि जल कर स्वाहा हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस व एम्बुलेंस से घायल गृह स्वामी व उसकी माँ को सीएचसी अछल्दा लेकर गये जहां पर इलाज हुआ। पीड़ित गृह स्वामी को आर्थिक मदद दिलाये जाने के लिए गांव वालों ने जिला प्रशासन से मांग की है। क्षेत्रीय लेखपाल पंकज पुष्कर ने मौके पर पहुचंकर आगजनी में हुए नुकसान का जायजा लिया और रिपोर्ट बनाकर तहसील में प्रेषित करने तथा मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया है। ग्राम प्रधान साधना सिंह ने भी आर्थिक मदद दिलवाने का आश्वासन दिया।

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *