दिल्ली-सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला IPC 498A के तहत अब सीधे गिरफ्तारी नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने वैवाहिक मामलों में दुरुपयोग रोकने के लिए 498A पर लागू किया 2 महीने की शीतलन अवधि
इलाहाबाद हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों को सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी गिरफ्तारी से पहले जरूरी होगी परिवार कल्याण समिति की जांच
498A मामलों में अब होंगे ये बड़े बदलाव
FIR दर्ज होते ही 2 महीने तक नहीं होगी गिरफ्तारी
मामला परिवार कल्याण समिति (FWC) को भेजा जाएगा
समिति दोनों पक्षों को बुलाकर समझौते की कोशिश करेगी
रिपोर्ट के बाद ही मजिस्ट्रेट/पुलिस कार्रवाई कर सकेंगे
समिति में होंगे वकील,समाजसेवी, सेवानिवृत्त न्यायाधीश या प्रशासनिक अधिकारी की पत्नियाँ
498A के गंभीर दुरुपयोग पर रोक, निर्दोष परिवारों को राहत
CJI बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की पीठ ने कहा
हाईकोर्ट द्वारा तय सभी दिशा-निर्देश प्रभावी रहेंगे और अधिकारियों द्वारा इनका पालन अनिवार्य होगा
सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश करोड़ों परिवारों को राहत देगा–अब 498A को प्रताड़ना की जगह समाधान का रास्ता बनाया जाएगा