Breaking News

औरैया-फफूंद पुलिस एवं एसओजी टीम के संयुक्त प्रयासों से मुठभेड़ के दौरान दो शातिर आए पुलिस की गिरफ्त में

फफूंद पुलिस एवं एसओजी टीम के संयुक्त प्रयासों से मुठभेड़ के दौरान दो शातिर आए पुलिस की गिरफ्त में

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीम ने 4.11 नाजायज गांजा एवं एक तमंचा 315 बोरिंग तथा एक खोखा कारतूस 315 बोरएवं दो जिंदा कारतूस 315 बोर ,दो मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी की है बरामद

 

औरैया .. अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के पर्यवेक्षण में.थाना फफूंद पुलिस टीम/एस0ओ0जी0 टीम ने शनिवार की रात्रि चेंकिग के दौरान हुई मुठभेड में दो शातिर किस्म के तस्करो कोगिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीम ने 11 किग्रा0 गांजा व एक अदद तमंचा 315 बोर ,एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर , दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल व दो अदद मोबाइल फोन बरामद किए हैं… मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के दिशा निर्देशन व मान अपर पुलिस अधीक्षक जनपद औरैया के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अजीतमल के कुशल नेतृत्व में जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वांछित/ वारण्टी/ जिलाबदर/ पुरुस्कार घोषित, मफरूऱ अपराधी के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु व आगामी लोक सभा चुनाव वर्ष 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शासन के दिशा निर्देशो के तहत कृत कार्यवाही के क्रम थानाध्यक्ष फफूंद मय हमराहीगणो के औरैया रोड पर तुर्कीपुर मोड पर चैकिंग कर रहा थे चैकिंग के दौरान मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति औऱैया के तरफ से अवैध असलहा लेकर मोटर साईकिल से आ रहे है कुछ समय बाद एक मोटर साईकिल औऱैया की तरफ से आती दिखाई दी मोटरसाईकिल के नजदीक आने पर टार्च की रोशनी को जलाते हुये पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनो अभियुक्तगण एक दम गाडी मोड कर पीछे को भागने का प्रयास करने लगे इसी दौरान मोटर साइकिल स्लिप होकर गिर पडी पीछे मोटरसाइकिल पर बैठे हुए एक व्यक्ति ने चिल्लाते हुये अपने साथी से कहा कि सामने पुलिस खडी है पकडे जायेगें अपने पास लिये तमंचे से गोली मार तभी पुलिस को जान से मारने की नीयत से बदमाशो ने फायर शुरु कर दिया जिससे मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी बाल बाल बचे बचाव का कोई रास्ता न होने की स्थिति में गिरफ्तारी के उद्देश्य से सिखलाये गये तरीके से आवश्यक बल प्रयोग कर एक दम दोडकर घेर- घार कर ,तत्काल दबिश देकर दोनो व्यक्तियो को बम्वा की पुलिया से करीब 50 कदम की दूरी पर पकड लिया पकडे गये अभियुक्तगणो मे.नरेन्द्र सिंह पुत्र महीपाल सिंह निवासी विजयपुर डेरा ,नगला पाठक थाना फफूंद जनपद औरैया, प्रमोद सिंह पुत्र हाकिम सिंह निवासी विजयपुर डेरा ,नगला पाठक थाना फफूंद जनपद औरैया की जामातलाशी से एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर नाल में फसा हुआ तथा दो अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा नाजायज व 11 किग्रा0 गांजा व दो अदद मोबाइल फोन VIVO, OPPO कम्पनी का तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल होण्डा साइन UP79 U 9767 के साथ गिरप्तार किया गया है पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 55/2024 धारा 307 आईपीसी (पुलिस मुठभेड) व 3/25 आर्म्स एक्ट व 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करके गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है…. गिरफ्तार अभियुक्तगणो से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह नाजायज गांजे को विभिन्न राज्यो से लाकर जनपद औरैया में विक्रय करते थे तथा विक्रय करने के उपरान्त जो धन प्राप्त होता था उससे वह अपनी ज़रूरतें पूरी करते थे…. उपरोक्त अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी करने मेएस0ओ0जी0/सर्विलांस प्रभारी प्रवीन कुमार, मय टीम,
द्वितीय टीम-थानाध्यक्ष श्री गंगादास गौतम थाना फफूंद जनपद औऱैया,.उ0नि0 बृजानन्द थाना फफूंद जनपद औऱैया,.का0 299 सुरेन्द्र कुमार थाना फफूंद जनपद औऱैया,का0 1162 विनोद कुमार थाना फफूंद जनपद औऱैया, का सराहनीय योगदान रहा….

About sach-editor

Check Also

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी स्कॉर्पियो पकड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *