नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यों मची भगदड़ सीसीटीवी फुटेज से सच आएगा सामने जांच शुरू
नयी दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए
मरने वालों में नौ महिलाएं, पांच बच्चे और चार पुरुष शामिल हैं
सबसे बड़ा मृतक 79 साल का था, जबकि सबसे छोटी सात साल की बच्ची थी
प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी,जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई
सारा डेटा इकट्ठा करेगी पुलिस
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की रविवार को दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर यह पता लगाया जाएगा कि अफरातफरी क्यों मची
दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि हमारा मुख्य लक्ष्य भगदड़ के मुख्य कारण का पता लगाना है।हम सीसीटीवी फुटेज और उस दौरान की गई घोषणाओं का सारा डेटा एकत्र करेंगे।