बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो युवक गंभीर घायल,एक रेफर
् – कोतवाली क्षेत्र के जौंरा- बहादुरपुर के बीच ईंट भट्टा के समीप हुई दुर्घटना
औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के जौंरा-औरैया मार्ग स्थित बहादुरपुर ईंट भट्टा के समीप समीर समीर गुरुवार को अपराह्न बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि एक अन्य युवक को मामूली चोटे आई। दुर्घटना की दोनों गंभीर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां से चिकित्सकों ने एक गंभीर घायल को पैर टूट जाने के कारण बाहर रेफर कर दिया। इस आशय की सूचना दूरभाष के माध्यम से घायलों के परिजनों को दी गई। .जनपद कानपुर देहात थाना मंगलपुर क्षेत्र के ग्राम रति का पुर्वा निवासी संजय कुमार 35 वर्ष पुत्र रामशंकर गुरुवार को अपराह्न करीब 3:30 बजे मोटरसाइकिल से जनपद जालौन थाना कस्बा सनगढ़ निवासी अपने साले लक्ष्मण के साथ औरैया से गांव रति का पुरवा वापस लौट रहे थे। बाइक को लक्ष्मण चल रहा था। जैसे ही बाइक कोतवाली क्षेत्र के जौंरा- औरैया मार्ग स्थित बहादुरपुर ईंट भट्टा की समीप पहुंची। इस समय जौंरा के ओर से आ रही बाइक से आमने- सामने भिड़ंत हो गई। जिससे दूसरी बाइक सवार युवक भरत 28 वर्ष पुत्र लोटन निवासी रति का पुरवा थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात भी बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से दोनों गंभीर घायलों को स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर घायल भरत का बायां पैर घुटना के नीचे टूट जाने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर दिया, जबकि दूसरे घायल संजय कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा था। दुर्घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गयें।