जनपद में अलग-अलग दो स्थानों पर दो महिलाओं ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटक कर समाप्त की अपनी जीवन लीला
कानपुर देहात,,(दैनिक स्वतंत्र निवेश) बुधवार को जनपद में अलग-अलग दो स्थानों पर दो महिलाओं ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी,, मामलों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतिकाओ के शवो कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,,,
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर शिवली थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी कन्हैयालाल राजपूत की 27 वर्षीय बेटी रूबी देवी ने बुधवार को अपने ही घर की छत पर बने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली,, मामले की जानकारी होते ही मृतका के परिजनों के बीच कोराहम मच गया मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची शिरडी पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात करने के बाद मृतिका केशव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं दूसरी घटना में थाना मंगलपुर क्षेत्र के झींझक कस्बा के वार्ड नंबर 6 नेहरू नगर खानपुर रोड निवासी महेंद्र गोस्वामी की पत्नी अंकिता गोस्वामी उम्र लगभग 28 वर्ष ने बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही घर के अंदर छत के कुंडे में लगे पंखे के हुक के सहारे फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों के बीच कोराहम मच गया,, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मंगलपुर पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात करने के बाद उपरोक्त घटना की सूचना मृतका के मायके पक्ष के लोगों को भिजवाई खबर लिखे जाने तक पुलिस मृतका के मायके पक्ष के लोगों के आने का इंतजार कर रही है वहीं पुलिस ने बताया है कि मृतका की शादी लगभग 9 वर्ष पूर्व महेंद्र गोस्वामी के साथ हुई थी,,,