खनन में लगे डंपर ट्रक के चालक द्वारा साइड न दिए जाने पर बुधवार की रात हुए झगड़े में घायल हुए थे दो लोग
कानपुर देहात … रनिया कस्बे में मिट्टी लादकर कानपुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग से जा रहे डंपर ट्रक के चालक से साइड न देने पर दो लोगो के बीच झगड़ा हो गया… झगड़े के दौरान हुई मारपीट से दोनों पक्षों के एक-एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए . .. घायलों में एक युवक का इलाज कानपुर में चल रहा है। दूसरे युवक का इलाज अकबरपुर के एक अस्पताल में चल रहा है… दोनों पक्षों की ओर से रनिया थाने में तहरीर दी गई है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है…. पुलिस से प्राप्त जानकारी के आधार परकानपुर नगर के कपिली निवासी राघवेंद्र यादव उर्फ मनीष गुरुवार को अपने रिश्तेदार के यहां बैरागीहार गए थे। वापस आने के बाद हाईवे पर आते ही मिट्टी लदा डपर ट्रक भी जा रहा था। इसी दौरान सड़क में साइड मांगने के लिए कई बार राघवेंद्र ने अपनी गाड़ी का हॉर्न बजाया, काफी देर तक हॉर्न बजाने के बाद डंपर ट्रक के चालक ने उन्हें निकलने का रास्ता नहीं दिया …डंपर ट्रक को रोकने के बाद उसका चालक राघवेंद्र यादव झगड़ने लगा। इसके बाद उमरन निवासी दीपक यादव सहबाजपुर निवासी सुधीर अग्रवाल, सोनू यादव पीछे से कार से आ गए और उपरोक्त लोगों ने राघवेंद्र के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी दोनों पक्षों के बीच मारपीट होती देख स्थानीय लोगों ने बीच में पड़कर किसी प्रकार दोनों पक्षों को अलग-अलग किया, .. मारपीट से राघवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया… मारपीट से घायल हुए राघवेंद्र को उसके परिजनो नेकानपुर ले जाकर के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसका उपचार चल रहा है। वही मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष का भी एक युवक घायल हुआ है इस संबंध में एसओ रनिया महेंद्र पटेल ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।