मेडिकल कॉलेज के लिए स्वीकृत 50 सीटों पर सोमवार तक 27 शिक्षार्थियों ने एम बी बी एस की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दाखिल किया अपना प्रवेश का आवेदन
सोमवार को शुरू हुई शिक्षार्थियों के प्रवेश लेने की प्रक्रिया में डॉक्टर सोनलअमित, डॉक्टर हमीद, डॉक्टर प्रीति, डॉक्टर विशाल श्रीवास्तव, डॉक्टर नम्रता, डॉक्टर तान्या ,डॉक्टर पूनम, डॉक्टर विमल एवं डॉक्टर तुषार का रहा सराहनीय योगदान
मेडिकल कॉलेज के भवन में मंगलवार को भी जारी रहेगा एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाले शिक्षार्थियों प्रवेश लेने का कार्य
कानपुर देहात। जनपद में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू हो गया। सोमवार को भी नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण करने के लिए अपना प्रवेश लेने वाले शिक्षार्थियों तथा उनके अभिभावकों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सोमवार की शाम करीब 4: 30 बजे तक उपरोक्त मेडिकल कॉलेज मे 25 शिक्षार्थियों ने अपने प्रवेश का आवेदन प्रस्तुत कर दिया है। एवं खबर लिखे जाने तक शिक्षार्थियों के प्रवेश लेने की प्रक्रिया जारी थी। अभी तक उपरोक्त मेडिकल कॉलेज के लिए स्वीकृत 50 सीटों में 27 सीटों के लिए शिक्षार्थियों ने अपना अपना आवेदन प्रस्तुत कर दिया है।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश शासन ने जनपद कानपुर देहात में एक विशालकाय मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराई है उपरोक्त निर्मित मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है एवं रंग रोगन भी हो चुका है उपरोक्त मेडिकल कॉलेज का संचालन करने के लिए शासन ने 50 सीटों की अनुमति दे दी थी इसी अनुमति के चलते विगत दिनों राष्ट्रीय स्तर की सात सीटों पर दो छात्राओं ने अपने प्रवेश का आवेदन प्रस्तुत किया था। वहीं सोमवार को बजे तक प्रदेश स्तर की सीटों पर 25
शिक्षार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ यहां पहुंचकर अपना प्रवेश का आवेदन प्रस्तुत किया खबर लिखे जाने तक प्रवेश की कार्यवाही जारी थी। नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर सज्जन लाल वर्मा ने बताया है कि अभी तक उपरोक्त नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में कॉलेज 27 शिक्षार्थियों ने अपने-अपने प्रवेश के आवेदन पत्र प्रस्तुत किए हैं। उपरोक्त मेडिकल कॉलेज का बहुत ही जल्द संचालन किये जाने की शासन के निर्देशों पर काफी तेजी से तैयारी चल रही है। मेडिकल कॉलेज का भवन बनकर तैयार हो गया है। तथा मेडिकल कॉलेज के लिए प्रोफेसरों एवं कर्मचारियों की भी नियुक्ति हो गई है। सोमवार को मेडिकल कॉलेज में सुबह से शुरू हुई शिक्षार्थियों के प्रवेश लेने के कार्य में डॉक्टर सोनल अमित जी, डॉ हमीद जी, डॉ प्रीति, डॉ विशाल श्रीवास्तव, डॉक्टर नम्रता जी,डॉक्टर तान्या जी, डॉक्टर पूनम जी, डॉ विमल जी डॉक्टर तुषार जी का सराहनीय योगदान रहा।