अपने साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल
कानपुर देहात….. थाना रसूलाबाद पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक नफर शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारअभियुक्त के कब्जे से 01 अदद एटीएम कार्ड, 4120/- रूपये, 01 जोड़ी पायल सफेद धातु, 02 अदद कंगन (खड़ुआ) सफेद धातु व 01 अदद गाय सफेद धातु बरामद हुआ है । एवं गिरफ्तार
अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं ।
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर रेन्ज, कानपुर,जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना रसूलाबाद पुलिस ने दिनांक 30.11/01.12.2024 की रात्रि में कस्बा रसूलाबाद में झींझक तिराहा से कानपुर रोड पर देशी शराब ठेका के पास सोनू पाण्डेय पुत्र स्व0 उमेश चन्द्र पाण्डेय निवासी वार्ड 13 लोहिया नगर कस्बा व थाना रसूलाबाद के बन्द मकान में चोरी की घटना के सम्बन्ध में वादी श्री सोनू पाण्डेय के प्रार्थनापत्र के आधार पर दिनांक 01.12.2024 को थाना रसूलाबाद पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध मु0अ0सं0-0497/2024 धारा 331(3)/305 बी.एन.एस पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना में शामिल अभियुक्त नीरज कुमार पुत्र स्व0 बृजलाल निवासी कंजड़डेरा मंगलपुर, थाना मंगलपुर, जनपद कानपुर देहात को मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार दिनांक 27.12.2024 को थाना रसूलाबाद पुलिस टीम ने बिषधन रोड पर ग्राम चित्ता निवादा मोड़ पुलिया के पास थाना क्षेत्र रसूलाबाद से गिरफ्तार कर लिया है व अभियुक्त के कब्जे से वादी का सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया का 01 अदद एटीएम कार्ड, 4120/- रूपये, 01 जोड़ी पायल सफेद धातु, 02 अदद कंगन (खड़ुआ) सफेद धातु, 01 अदद गाय सफेद धातु बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त नीरज कुमार उपरोक्त द्वारा चोरी की घटना अपने साथियों रामबहादुर पुत्र आलोपी निवासी भवानीखेड़ा, थाना बछरावां, जिला रायबरेली, तानसेन पुत्र महारथी चौहान निवासी ग्राम भीरागोविन्दपुर नरपतगंज, थाना लालगंज, रायबरेली ,शंकर चौहान पुत्र स्व0 सम्भू निवासी कैलाशनगर ग्रोथसेन्टर, थाना गजनेर, कानपुर देहात, मनोज कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम थानपुरवा, थाना रसूलाबाद, जनपद कानपुर देहात व मुकेश कुमार पुत्र सरदार सिंह निवासी थानपुरवा, थाना रसूलाबाद, जनपद कानपुर देहात के साथ मिलकर किये जाने की बात स्वीकार की है। अन्य अभियुक्तगण थाना डलमऊ जनपद रायबरेली में पंजीकृत मु0अ0सं0-0358/2024 धारा 331(8) बी.एन.एस. में दिनांक 10.12.2024 को गिरफ्तार होकर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार रायबरेली में निरूद्ध हैं। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त नीरज कुमार के विरुद्धमु0अ0सं0- 0497/2024 धारा 331(3)/305/317(2) बी.एन.एस. थाना रसूलाबाद कानपुर देहात।,
मु0अ0सं0-0313/12 धारा 147/148/323/504/506 भादवि0 थाना मंगलपुर कानपुर देहात।, मु0अ0सं0-0117/14 धारा 380 भादवि0 थाना नाका हिण्डौला जनपद लखनऊ।,मु0अ0सं0-0136/14 धारा 382/398/401 भादवि0 व 4/25 आयुध अधिनियम थाना नाका हिण्डौला जनपद लखनऊ ।,मु0अ0सं0-0181/19 धारा 401भादवि0 थाना चेतगंज जनपद वाराणसी । ,मु0अ0सं0-0365/20 धारा 392 भादवि0 कोतवाली नगर जनपद रायबरेली।, मु0अ0सं0-0376/20 धारा 392 भादवि0 कोतवाली नगर जनपद रायबरेली।,मु0अ0सं0-0554/20 धारा 392/411 भादवि0 कोतवाली नगर जनपद रायबरेली।,मु0अ0सं0-0604/20 धारा 307 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली,मु0अ0सं0-0606/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली।,मु0अ0सं0-015/21 धारा 3(1) यू. पी. गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली।,मु0अ0सं0-0750/19 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली गाजियाबाद। मे पंजीकृत बताए गए हैं