फैक्ट्री से लाखों रुपए कीमत की 530 प्लास्टिक दाना भरी हुई बोरियों को चोरों ने उड़ाया
, फैक्ट्री मालिक ने फैक्ट्री के सुरक्षा कर्मियों के इस घटना में शामिल होने की जताई गई आशंका
कानपुर देहात …औद्योगिक क्षेत्र रनिया में संचालित वासु मेट प्लास्ट फैक्ट्री से प्लास्टिक के दाना पीपीएचपी 1106 किलो की बोरिया गायब हो गई…. उपरोक्त संबंध में उपरोक्त फैक्ट्री के मालिक विनय कनोडिया हाल पता बी–4. यूपीएसआईडीसी साइड नंबर दो रनिया थाना रनिया कानपुर देहात ने शुक्रवार को रनिया पुलिस को एक लिखित तहरीर देते हुए बताया है कि उनकी फैक्ट्री रनिया औद्योगिक क्षेत्र के साइड नंबर दो में स्थित है… फैक्ट्री के गोदाम में प्लास्टिक दाना पीपी एचपी 1106 .K की बोरियों का स्टॉक रखा था… फैक्ट्री मलिक श्री कनोडिया ने अपने प्रार्थना पत्र पर लिखा है कि 15 फरवरी 2024 की रात्रि में फैक्ट्री में रखी हुई लगभग 530 प्लास्टिक दाना से भरी हुई बोरियां जिनका वजन करीब 13250 किलोग्राम एवं जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1565000 रुपए है फैक्ट्री से अज्ञात चोर किसी वाहन में लाद करके उठा ले गए हैं…. फैक्ट्री मालिक ने उपरोक्त घटना में फैक्ट्री में कार्यरत सुरक्षा कर्मी आनंद पुत्र चंद्र भूषण यादव एवं सुमित कुमार सिंह पुत्र जवाहर सिंह के अलावा फैक्ट्री में कार्यरत अन्य कुछ लोगों के पर उपरोक्त घटना में शामिल होने की आशंका जताई है… उपरोक्त घटना के संबंध में जानकारी करने के लिए थाना इंचार्ज रनिया महेंद्र पटेल ने बताया कि उपरोक्त घटना के संबंध में तहरीर मिली हुई है घटना की जांच की जा रही है एवं फैक्ट्री मालिक द्वारा जिन लोगों पर उपरोक्त चोरी की वारदात को अंजाम देने की शक जाहिर की गई है उन्हें हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है….