झांसी में 16 साल पहले मानी गई युवक की हत्या में अब एक चौंकाने वाले मोड़ पर सामने आई है
युवक जीवित पाया गया
जबकि पहले परिजनों ने उसकी हत्या की बात मानी थी
हत्या के आरोप में युवक के चचेरे भाइयों को उम्रकैद की सजा हुई थी बिहार पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था
युवक को बिहार के जिला औरंगाबाद के थाना बारून से बरामद किया गया जबकि वह पिछले 6 महीने से झांसी जिले में रह रहा था
16 साल पहले युवक के मामा ने हत्या का मामला दर्ज कराया था
और अब यह खुलासा हुआ है कि पुलिस की गलती से यह मामला दाग बनकर रह गया
