सपा को इटावा लोकसभा क्षेत्र में फिर लगा बड़ा झटका
पूर्व सांसद पूर्व लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी के साथ कई दिग्गज भाजपा में शामिल
बिधूना,औरैया। इटावा लोकसभा क्षेत्र के सपा के अभेद मजबूत दुर्ग को इस बार भी भाजपा ध्वस्त करने के प्रयासों में लगी नजर आ रही है। सपा के कई प्रमुख दिग्गजों के साथ ही प्रसपा से लोकसभा चुनाव लड़ चुके दिग्गज ने सपा को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थाम लिया है जिससे सपा को इटावा लोकसभा क्षेत्र में फिर एक बड़ा झटका लगा है। इटावा लोकसभा क्षेत्र सपा का मजबूत अभेद्य दुर्ग माना जाता है लेकिन पिछले चुनाव में इस सपाई किले को भाजपा ने भेदकर अपना परचम फहरा दिया था।
इस बार सपा भाजपा से अपनी परंपरागत सीट छीनने के प्रयासों में जुटी हुई थी लेकिन तभी सपाई दिग्गज पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया उनके पुत्र एवं पूर्व लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी कमलेश कठेरिया व शिवपाल सिंह यादव के अत्यंत करीबी रहे एवं प्रसपा से इटावा से लोकसभा चुनाव लड़ चुके शंभूदयाल दोहरे आदि प्रमुख नेताओं ने चुनाव के ऐनवक्त पर अचानक सपा को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थाम लिया है जिससे सपा को करारा झटका लगा है। हालांकि सपाई दिग्गज भले ही इससे अपने चुनाव में किसी नुकसान की बात से इंकार कर रहे हैं लेकिन इन बड़े दिग्गजों के झटका देने से चुनाव में सपा की चुनावी डगर बहुत आसान तो नहीं लगती है। वैसे सपा भी इस बार अपनी परंपरागत इटावा सीट को भाजपा से छीनने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है वहीं भाजपा भी सपा के हर पैंतरे पर अपनी निगाहें लगाए हुए हैं और इस बार भी अपनी साख बचाए रखने की हर संभव कोशिशें कर रही है लेकिन चुनाव में हार जीत का ऊंट किस करवट बैठेगा यह फिलहाल भविष्य के गर्भ में है।