सीतापुर
फर्जी पुलिसकर्मी ने बर्तन दुकानदार से ठगे 42 हजार
बाइक पर सवार था ठग, दुकानदार को दिया झांसा
बोला- “थाने में रखा है कॉपर का तार, सस्ते में मिलेगा”
दुकानदार ने परिचित व्यक्ति को रुपये देकर भेजा थाने
फर्जी पुलिसकर्मी ने चकमा देकर हुआ मौके से फरार
दुकानदार ने थाने पहुंचकर जानकारी ली, तो हुआ खुलासा
मुकदमा दर्ज, नकली दीवान की तलाश में जुटी पुलिस
सदरपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का पूरा मामला