मंत्री नंद गोपाल नंदी का दूसरा लेटर बम
स्मार्टफोन की जगह टैबलेट खरीद पर उठाए सवाल
25 लाख फोन छात्रों को दिए जाने का निर्णय हुआ था
लेकिन 5 माह बाद टैबलेट खरीद प्रस्ताव रखा गया
वित्त वर्ष के अंत में बदलाव से 3100 करोड़ बजट लैप्स
नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अफसरशाही पर सवाल उठाए
लीडा के मास्टरप्लान में बदलाव पर भी गंभीर सवाल
एक कंपनी को FDI के तहत दी गई सब्सिडी पर सवाल
फूजी सिल्वरटेक कंपनी को बैकडेट से लाभ देने का आरोप
79000 वर्गमीटर जमीन में 75 फीसदी सब्सिडी दी गई
कंपनी ने 100 करोड़ की बजाए 15 करोड़ ही निवेश किया
कंपनी को सब्सिडी का फायदा बैकडेट में दिया गया था
जबकि ऐसे ही केस में कैनपेक इंडिया को लाभ नहीं दिया
एक ही जगह तैनात कर्मियों की पोस्टिंग में बदलाव नहीं
वर्षों से जमें अफसरों, कर्मियों को हटाना चाहिए था- नंदी
