*नवजात शिशु की हत्या करने वाली निर्दयी मां को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करके भेजा जेल
कानपुर देहात,,,थाना राजपुर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए नवजात शिशु की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए 01 नफर अभियुक्ता को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्ता राजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-02/2025 धारा 103(1)/238 बीएनएस में वांछित थी ।
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर रेन्ज, कानपुर, जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में नवजात बच्चों सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 24.01.2025 को नवजात शिशु हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 02/2025 धारा 103(1)/238 बीएनएस बनाम अभियुक्ता पूनम पत्नी भूपेन्द्र निवासिनी ग्राम हसनपुर थाना कुठौन्द जनपद जालौन व हाल निवास मोहल्ला लोहियानगर कस्बा व थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात पंजीकृत किया गया था। वांछित अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर तलाश की जा रही थी, जिसमें मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 24.01.2025 को वांछित अभियुक्ता पूनम पत्नी भूपेन्द्र निवासिनी ग्राम हसनपुर थाना कुठौन्द जनपद जालौन व हाल निवास मोहल्ला लोहियानगर कस्बा व थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात को राजपुर सिलहरा रोड से सलेमपुर की तरफ जाने वाली खडन्जा की सड़क से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जा रहा है।उपरोक्त अभियुक्ता की गिरफ्तारी करने वाली थाना राजपुर की पुलिस टीम में शामिल थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम, उ0नि0 सूरजपाल सिंह , हे0का0 204 सनवेद सिंह, म0का0 1146 रोशनी का सराहनीय योगदान रहा….