रूरा कानपुर देहात
गांजा की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त तथा एक अभियुक्ता को रूरा पुलिस ने किया गिरफ्तार*
गिरफ्तार अभियुक्त एवं अभियुक्ता के कब्जे से पुलिस टीम ने 21 किलो 413 ग्राम गांजा, एक बलेनो कार, 1610 रुपए नगद, एवं तीन मोबाइल फोन किए हैं बरामद
कानपुर देहात
थाना रूरा पुलिस ने 01 नफर अभियुक्त व 01 नफर अभियुक्ता को 21 किलो 413 ग्राम गाँजा, 01 बलेनो कार, जामा तलाशी से 1610 रुपये व 03 अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया है,,
मालूम हो कि जनपद कानपुर देहात पुलिस द्वारा घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, दिनांक 29.07.2025 को थाना क्षेत्रान्तर्गत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु एवं जुर्म पर अंकुश लगाने हेतु वांछित अपराधियों की चैकिंग के दौरान थाना रूरा पुलिस टीम ने रितिक राय उम्र करीब 26 वर्ष पुत्र ग्रीश राय हालपता – बरुवा सुमेरपुर, थाना सुमेरपुर, जनपद हमीरपुर स्थायी पता ग्राम अमरहट, थाना सराय लखनसी, जनपद मऊ व एक अभियुक्ता निवासिनी इमिलिया बाडा वरुवा सुमेरपुर, थाना सुमेरपुर, जनपद हमीरपुर को मुखबिर खास की सूचना पर तिगाई गाँव के आगे अकबरपुर मार्ग पर भट्ठे के पास बने स्पीड ब्रेकर के पास से 21 किलो 413 ग्राम गाँजा व एक अदद बलेनो कार UP 91 U 2102 के साथ गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने बताया है कि गिरफ़्तारी व बरामदगी के आधार पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र मालिक थाना रूरा द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना रूरा पर मु0अ0सं0 250/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम रितिक राय उपरोक्त , एक नफ़र अभियुक्ता उपरोक्त पंजीकृत किया गया है एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्त व अभियुक्ता को नियमानुसार मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है ।