नाबालिग वाहन चलाते मिले, पी.टी.ओ आनंद राय कुरील ने नाबालिक वाहन चालकों के परिजनों से की बात, मधुर भाषा में दी नसीहत
औरैया खबर
आज सोमवार को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कोहरे में वाहन को चलाते समय पर्याप्त दूरी रखते हुए हाई और लो बेम के प्रयोग करने के बारे में चालकों को पी.टी.ओ आनंद राय कुरील ने प्रशिक्षित किया। वहीं वाहन चालकों को नशे की हालत में बिल्कुल भी वाहन न चलाए/स्वयं अपनी रक्षा करे और दूसरो की भी रक्षा कर जीवन को सुरक्षित बनाएं, वहीं पीटीओ ने वाहन चालकों से कहा जीवन अनमोल है और जीवन से खिलवाड़ न करे नियम के अनुसार वाहन चलाएं और खुद सुरक्षित रहें और दूसरो को भी सलाह दे। वाहन चला रहे ई रिक्सा,ऑटो, चार पहिया वाहन एव कोमर्शियल वाहन चालकों को जानकारी दी। शहर के जालौन चौराहे, खानपुर चौराहे, सुभाष चौक पर चैकिंग अभियान चलाया जिसमे आधा सैकड़ा से अधिक दो पहिया वाहनों के चालान किए और हेलमेट लगाने के लिए बोला। जिंदगी अनमोल है सड़क पर नाबालिक बाइक चलाते हुए मिले तो उनके परिजनों को फोन लगाकर समझाकर बाइक का चालान भी कर किया।