Breaking News

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी

विधूना औरैया

झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी स्कॉर्पियो पकड़ी

पुलिस के पहुंचने के पूर्व स्कार्पियो सवार गाड़ी छोड़कर भागने में रहे सफल

पुलिस ने स्कॉर्पियो कब्जे में ली किंतु समाचार लिखे जाने तक नहीं हुई कार्रवाई

*बिधूना,औरैया
वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के युवाओं में हुए गाली-गलौज के बाद मंगलवार को एक पक्ष द्वारा अपने सहयोगियों को स्कॉर्पियो कार में लाठी-डंडे लेकर भरकर झगड़े के लिए जाने की पुलिस को भनक लगते ही पुलिस ने आनन- फानन सक्रियता बरतते हुए स्कॉर्पियो को जब तक रोकने का प्रयास किया तब तक उसमें सवार लोग कार खड़ी कर बचकर कस्बे की गलियों में भाग जाने में सफल रहें, लेकिन डंडों से भरी कार पुलिस अपने साथ कोतवाली ले गई हालांकि पुलिस सक्रियता से बड़ा झगड़ा होने से फिलहाल टल गया है। . प्राप्त जानकारी के मुताबिक के बिधूना कस्बे के किशनी रोड पावर हाउस के समीप निवासी दो क्षत्रिय परिवारों के युवाओं के बीच अपने-अपने वर्चस्व को लेकर मंगलवार को विवाद हो गया और गाली गलौज हुई। बताया गया इस घटना के बाद एक पक्ष द्वारा अपने सहयोगियों को साथ लेकर और एक काली कार में डंडे भरकर दूसरे पक्ष के यहां मारपीट करने की योजना बनाकर जाने की पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वैसे ही कोतवाल बिधूना रवि श्रीवास्तव कस्बा प्रभारी सुहेल खान के साथ ही दो पुलिस कारों में सवार होकर पुलिस कर्मियों के साथ कुछ पुलिसकर्मी बाइकों से कार सवार लोगों को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े तभी दोपहर लगभग 12 बजे पुलिस ने उक्त काली स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया लेकिन उसमें सवार लोगों ने गाड़ी भगा दी और आगे जाकर सड़क पर श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के समीप कार खड़ी कर आदर्श नगर सूरजपुर मुहल्ले की तरफ गलियों में कार सवार लोग पुलिस से बचकर भाग गए। पुलिस ने जब गाड़ी के शीशे खुलवाए तो उसमें डंडे भरे मिले जिस पर पुलिस उक्त कार को कोतवाली ले जाने लगी इस दौरान कार को कोतवाली ना ले जाने देने के लिए पुलिस से कुछ वह नेताओं ने बहस भी की लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस उक्त कार को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली चली गई। फिलहाल इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस ने कुछ भी कहने से फिलहाल इंकार किया है। अब देखना यह है कि इस मामले में कोई कार्रवाई होती है या फिर दोनों पक्षों के संरक्षक सियासतदारों के हस्तक्षेप से मामला रफा-दफा होगा या फिर कोई कार्रवाई होगी फिलहाल यह भविष्य के गर्भ में है लेकिन इतना जरूर है कि पुलिस की सक्रियता से आज बड़ा झगड़ा होने से बच गया है।

About sach-editor

Check Also

लखनऊ मंगलवार को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की

लखनऊ मंगलवार को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की संपन्न …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *