Breaking News

कानपुर देहात-मन की बात में बोले पीएम मोदी आज गांव-गांव में ड्रोन दीदी की हो रही है चर्चा

मन की बात में बोले पीएम मोदी आज गांव-गांव में ड्रोन दीदी की हो रही है चर्चा

बरौर मंडल अध्यक्ष पंकज सचान की अगुवाई मे सभी बूथों पर सुना गया कार्यक्रम

 

 

कानपुर देहात

पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम को आज बरौर मंडल के बूथों पर सुना गया। पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जिसमें देश की नारी शक्ति पीछे रह गई हो। एक और क्षेत्र, जिसमें महिलाओं ने अपनी नेतृत्व क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वो है- प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और स्वच्छता
मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति की चर्चा की और कहा कि कुछ वर्ष पहले तक किसने सोचा था कि हमारे देश में, गांव में रहने वाली महिलाएं भी ड्रोन उड़ाएंगी। लेकिन आज ये संभव हो रहा है। आज तो गांव-गांव में ड्रोन दीदी की इतनी चर्चा हो रही है, हर किसी की जुबान पर नमो ड्रोन दीदी, नमो ड्रोन दीदी ये चल पड़ा है। हर कोई इनके विषय में चर्चा कर रहा है। आज गांव-गांव में ड्रोन दीदी की चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान सीतापुर की एक नमो ड्रोन दीदी से बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा मिशन लखपति दीदी बनाने का है। बरौर और गुरुगांव मे मंडल अध्यक्ष पंकज सचान, पूर्व मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र सचान, दीपक सेन, अर्पित उपाध्याय,मलासा बूथ पर जीतेंद्र सिंह गुड्डू, डीघ मे अंकित शुक्ल, गिरदौ में प्रदीप कश्यप,बेड़ामऊ मे रमेश नायक किशोरपुर में जेपी सचान ने कार्यकर्ताओं और लाभार्थियों के साथ मन की बात को सुना।

मार्च में लागू हो सकती है चुनाव आचार संहिता

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘यह 110वां एपिसोड है और ऐसा हो सकता है कि देश में मार्च में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाए।’ पिछले आम चुनाव के समय भी ऐसे ही मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण कुछ महीनों के लिए बंद हो गया था। पीएम मोदी ने कहा कि ‘जब हम अगली बार मिलेंगे तो वो 111वां एपिसोड होगा और यह एक शुभ नंबर है और अगली बार इस नंबर से शुरू करने से अच्छा और क्या होगा।’

About sach-editor

Check Also

औरैया-पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद

पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद   . दिबियापुर,औरैया। औरैया के विधायक रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *