किसान के समर का सामान चोरी,थाने के काट रहा चक्कर
फफूंद,औरैया। थाना क्षेत्र के एक गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किनारे एक किसान के खेतों में बने कमरे की छत से अंदर घुसकर चोरों ने वहां लगे समर का सामान चोरी कर लिया। किसान ने पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया, लेकिन पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और पीड़ित किसान थाने के चक्कर काट रहा है।
थाना क्षेत्र के गांव मुड़ेना निवासी किसान राजेंद्र प्रसाद के गांव से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे किनारे खेती है जिसकी सिंचाई के लिए उन्होंने एक कमरा बनाकर उसमे समर लगा रखा है, बताया कि सात फरवरी की रात चोर कमरे की छत पर चढ़कर वहां लगी खिड़की से अंदर घुस गये और इंजन के दो पंखे, एक साढ़े सात किलोवाट का बड़ा डायनुमा, एक होंडा का इंजन और दो क्विंटल जीन पाइप और टूल किट चोरी कर लिया।सुबह सिंचाई के लिए जब खेतों पर पहुंचा तो चोरी का पता चला चोरी गए सामान की कीमत लगभग एक लाख है। बताया की आठ फरवरी को थाने में प्रार्थनापत्र दिया था, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया की जांच की जा रही है, कार्यवाही की जायेगी।