सिठमरा में विश्व आद्रभूमि दिवस की पूर्व संध्या पर स्वनिर्मित पोस्टर , वन्यजीव के माडल से निकाली रैली
….
कानपुर देहात।
गैबियन बांध, कंटूर बांध, गली प्लग बांध रूफ वाटर हार्वेस्टिंग से भूमि को नम बनाए रखने में बहुत सहायता मिलती है उक्त बात उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा के प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने विद्यालय अवकाश के बाद नम भूमि दिवस की पूर्व संध्या पर आद्र भूमि से लाभ पर पोस्टर व वन्यजीवों के माडल से संदेश देते हुए वाटर हार्वेस्टिंग अपनाएंगे, पशु पक्षियों के लिए जल बचाएंगे,नम भूमि बनाएंगे के नारे लगाते हुए सिठमरा गांव में रैली निकाली
इस अवसर पर राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत शिक्षक , पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित ने बच्चों से कहा कि वर्षा से मिली हर बूंद को धरती माता के पेट में सहेज कर रखना पावन पुनीत कार्य है वर्षा का जल हमारे लिए है और जमीन के नीचे का जल अचल पौधों के लिए है आज हम जमीन के तीसरे स्टेटा से जल दोहन कर रहे हैं जो एक हजार साल में रिचार्ज होता है जल संरक्षण एक्ट 1974 की धारा 41 से जल में फूल राख मरे जानवर डालने जल में मिलाने ट्रैक्टर धोने अपशिष्ट डालने पर 6 साल जेल और 10,000 रुपए का जुर्माने का प्रावधान है जल पर्यावरण का प्रमुख अंग है हमारे संविधान के अनुच्छेद 51(A) ही उप धारा 6 से जल संरक्षण हम सबका मूल कर्तव्य है
बच्चों में अभिमन्यु प्रियंका कोमल, खुशाली,साक्षी पलक खुशी तान्या वैशाली शिवम्
कृष्ण कुमार शान्या गोपी किशन अर्चना शिवम कुमार अजय कुमार प्रदुम्न कठेरिया हर्षित कुमार आदित्य कुमार पवन कठेरिया राजेंद्र कठेरिया पूर्वी गौरी साक्षी प्रीति लक्ष्य शिवम कुमार आदि लोग आद्र भूमि के स्वनिर्मित चार्ट लेकर अपने घरों को गए ।