दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगजन कराये एन०पी०सी०आई० मैपिंग।
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० द्वारा संचालित दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में द्वितीय त्रैमासिक किस्त का प्रेषण एकाउण्ट बेस्ड पेमेंट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली द्वारा किया जा रहा है। इस प्रणाली द्वारा योजना के अन्तर्गत अनुदान प्राप्त करने हेतु दिव्यांग पेंशनरों को अपने बैंक खाते में एनoपीoसीoआईo(नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया) मैपर की प्रक्रिया पूर्ण कराना अनिवार्य होगा, क्योंकि आधार बेस्ड पेमेंट में भुगतान मात्र एनoपीoसीoआईo मैप्ड आधार में ही किया जा सकता है। पेंशनरों द्वारा एनoपीoसीoआईo की कार्यवाही पूर्ण नहीं कराने पर योजना का लाभ प्रदान किया जाना संभव नहीं होगा। जनपद के दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे समस्त दिव्यांगजन योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अपने बैंक से सम्पर्क कर एनoपीoसीoआईo (नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया) की प्रक्रिया पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।अधिक जानकारी हेतु मो0नं0-9455815993 पर अथवा किसी भी कार्यदिवस में बैंक पासबुक और आधार कार्ड के साथ अधोहस्ताक्षरी कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कमरा नं0-105, विकास भवन, माती में संपर्क कर सकते हैं।