फार्मर रजिस्ट्री के लिये गॉवों में रात्रि में लगायें गये कैम्प
एसडीएम ने आधा दर्जन से अधिक गॉवो में लगे कैम्पो का किया निरीक्षण
अजीतमल,औरैया। सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना फॉर्मर रजिस्ट्री का काम चल रहा है। लेकिन सरबर की कमी के चलते कार्य नही हो पा रहा है जिसके चलते अजीतमल तहसील क्षेत्र में रात्रि के समय गॉवों में कैम्प लगाकर के किसानो की फार्मर रजिस्ट्री की जा रही है जिसके लिये किसान इस भीषण सर्दी में रात्रि के समय लगे कैम्प पर लाईन लगाकर अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिये घंटो इन्तजार कर रहे है।
तहसील क्षेत्र में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शीघ्र पूरा कराये जाने के लिये रात्रि में कैम्प करने के आदेश दिये गये है जिसमें राजस्व विभाग विभाग से लेखपाल सहित कृषि विभाग सीएचसी संचालक तथा रोजगार सेवको को लगाया गया है जो गॉव में किसी सार्वजनिक स्थान पर बैठकर बिजली एवं नेट कनेक्शन का उपयोग करते हुए रात्रि में फार्मर रजिस्ट्री बनाये जाने का कार्य कर रहे है।बुधवार, गुरूवार को तहसील क्षेत्र में बनायी जा रही फार्मर रजिस्ट्री के कार्य का निरीक्षण करने उपजिलाधिकारी गरिमा सोनकिया ने ग्राम पूठा, बहादुरपुर ऊॅचा, अटसू मिश्रीपुर, रहमापुर, बिरूहूनी आदि गॉवों का निरीक्षण किया तथा कार्य कर रहे राजस्व के लोगो केा अधिक से अधिक संख्या में फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के आदेश दिये है। उपजिलाधिकारी द्वारा दावा किया गया है कि रात्रि में प्रत्येक गॉवा में लगे कैम्पो पर लगभग 50 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनायी गयी है, लेकिन वही कार्य कर रहे सीएचसी संचालको का कहना है कि सरबर की बहुत ही अधिक समस्या आ रही है जिसके चलते रात्रि में भी पॉच से दस फार्मर रजिस्ट्री ही हो पा रही है। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी गरिमा सोनकिया ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री का कार्य चल रहा है सरबर की कमी के चलते रात्रि में कैम्प लगाकर कार्य किया जा रहा है उनके द्वारा कई गॉवो का निरीक्षण किया गया है जहा पर फार्मर रजिस्ट्री हो रही है उन्होने बताया कि रात्रि में अच्छा कार्य हो रहा है।