Breaking News

औरैया-सुभाष चौक से जालौन रोड पर पालिका प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण अभियान

सुभाष चौक से जालौन रोड पर पालिका प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण अभियान

औरैया। शहर में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण अभियान को पालिका प्रषासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। जिसके कारण पालिका द्वारा बीते तीन दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को पालिका प्रशासन की टीम ने पुलिस के साथ शहर के सुभाष चौराहे एवं आस पास क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
डीएम के निर्देशानुसार शहर की सड़कों को कब्जा मुक्त कराए जाने एवं जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत पालिका के अधिषासी अधिकारी रामआसरे कमल के नेतृत्व में बीते तीन दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। अभियान के चलते व्यापारियों में परेशानी नजर आ रही है।पालिका प्रशासन इस दौरान लोगों पर जुर्माना भी लगा रहा है। शनिवार को चलाए गये अभियान के तहत पालिका के कर्मियों द्वारा सड़क को अवरूद्ध करने वाले दुकानों के बाहर लगे टट्टर एवं टीनसेड को भी हटवाकर जब्त कर लिया। इस संबंध में अधिषासी अधिकारी रामआसरे कमल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। कहा कि शासन के निर्देसानुसार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का मुख्य उददेष्य सड़कों का चौड़ीकरण करना है जिससे कि लोगों को समस्याओं का सामाना न करना पड़े और यातायात व्यवस्था भी दुरूस्त रहे। इस दौरान पालिका के कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासनभी मौजूद रहा।

About sach-editor

Check Also

औरैया-पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद

पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद   . दिबियापुर,औरैया। औरैया के विधायक रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *