*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कानपुर देहात ।बृहस्पतिवार कोरसूलाबाद थाना क्षेत्र केकंचन निवादा गांव में एक30 वर्षीय अविवाहित व्यक्ति नेसंदिग्ध परिस्थितियों मेंनीम के पेड़ के सहारेफांसी पर लटक करअपनी जीवन लीलासमाप्त कर ली ।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचीपुलिस नेपूरे मामले की जांच करने के बादमृतक केशव कोफांसी के फंदे से नीचे उतारकरअपने कब्जे में ले लियावही मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट के टीम ने भीघटना स्थल का निरीक्षण करकेमौके से आवश्यक साक्ष्य संकलित किये ।तत्पश्चात पुलिस नेमृतक के शव का पंचनामा भरकरउसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।प्राप्त जानकारी के आधार पररसूलाबाद थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बिरहुनक्षेत्र के गांव कंचन निवादानिवासी 30 वर्षीयसुरेश पुत्र रामप्रसाद ने बृहस्पतिवार कोसंदिग्ध परिस्थितियों मेंनीम के पेड़ के सहारेगमछा से गले मेंफांसी का फंदा बनाकरअपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।घटना की जानकारी होते हीगांव के ग्रामीणों का हूजुम मौके पर इकट्ठा हो गया ।वहीं मृतक के परिजनों के बीचकोराहम मच गया ।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नेपूरे मामले की जांच करने के बादमृतक के शव को कब्जे में लेकरउसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैवही खबर लिखे जाने तक पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।