थाना स्वरूपनगर कानपुर
जज की गाड़ी पर हमला, 4 लड़को ने जज की गाड़ी पर किया हमला
कल 30,12,2024 को एक -जज महोदय जो गोरखपुर में पोस्टेट है जो कि मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले है, कानपुर अपनी ससुराल आए हुए थे परिवार के साथ बाजार जाते समय रास्ते में द्वितीय पक्ष के कुछ लोग जो आपस में मस्ती कर रहे थे जिसने जज महोदय के परिजनो को लगा हमसे कर रहे है जिससे आपस में विवाद हो गया। पुलिस द्वारा दोनो पक्षो को थाने लाया गया तो दोनो पक्षो ने आपस में सुलह-समझौता कर अपने अपने गंतव्य को चले गए।