बुधवार को भी जनपद में निरंतर जारी रहा वाहनों की चेकिंग का अभियान
इस अभियान के दौरान यातायात के नियमों की अवहेलना करते हुए मिले विभिन्न प्रकार के 25 वाहनों के किए गए चालान एवं वाहन चालकों तथा जन सामान्य को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए किया गया प्रेरित
..कानपुर देहात…. बुधवार को जनपद में जगह-जगह जहां वाहनों की चेकिंग का अभियान जारी रहा वहीं जनपदीय पुलिस तथा जनपद की यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर वाहनों के चालको एवं जन सामान्य को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए भी जागरूक किया इस अभियान के दौरान यातायात के नियमों की अवहेलना करते हुए मिले विभिन्न प्रकार के 25 वाहनों के चालान भी किए गए. …
मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात बीबी जीटीएस मूर्ति के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु एवं जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने के उद्देश्य से जनपदीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये दिनांकः 31.01.2024 को कुल 25 वाहनों के चालान किए… साथ ही साथ आम-जनमानस व वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया…