ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ उम्र के व्यक्ति की हुई मौत, मचा कोराहम
कानपुर देहात
रुरा थाना क्षेत्र से गुजरे हुए दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग पर सोमवार को तेज रफ्तार से दौड़ती हुई आ रही एक ट्रेन की चपेट में आकर एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई,,, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोराहम मच गया,,, वहीं मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है,,, पुलिस से प्राप्त जानकारी के आधार पर,,रूरा थाना क्षेत्र से गुजरे हुए दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग पर सोमवार को खंभा नंबर 533/2—-4 के नजदीक रूरा कस्बा के वार्ड नंबर 10 गणेशगंज निवासी 65 वर्षीय शांति स्वरूप गुप्ता सोमवार को प्रात करीब 9 बजे दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग को पैदल पार कर रहे थे इसी दौरान वह तेज रफ्तार से दौड़ती हुई आ रही एक ट्रेन की चपेट में आ गए जिसके फल स्वरुप उनकी मौत हो गई,,