पेंशनर्स जीवन प्रमाण-पत्र करायें उपलब्ध
कानपुर देहात ( दैनिक स्वतंत्र निवेश) कोषागार कानपुर देहात के समस्त पेंशनरों को वरिष्ठ कोषाधिकारी ने अवगत कराया है कि कोषागार से अनवरत पेंशन प्राप्ति हेतु एक वर्ष की अवधि में एक बार जीवन प्रमाण-पत्र देने की प्रक्रिया विद्यमान है। अतः सम्मानीय पेंशनरों से अनुरोध है कि ससमय अपना जीवन प्रमाण-पत्र ऑन-लाइन अथवा कार्यालय कार्य दिवस में प्रस्तुत करने का कष्ट करना चाहें, जिससे कोषागार द्वारा उनका मासिक पेंशन भुगतान किया जाना संभव हो सके।