70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बुजुर्ग अब बनवा सकते हैं अपना आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शासन ने किया विस्तार , सभी बुजुर्गों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का किया गया है प्रावधान,,,, डॉ अरुण कुमार सिंह ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एके सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुये अब 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने वाले सभी बुजुर्गों का भी आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का प्रावधान किया गया है। आधार कार्ड के अनुसार 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना से आच्छादित किया गया है। इसके तहत 5 लाख रुपये तक का प्रतिवर्ष निःशुल्क उपचार मिल सकेगा।
ऐसे बनवाये आयुष्मान कार्ड-
आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइड https://beneficiary.nha.gov.in/पर जाकर घर बैठे ही “बेनिफिशियरी” विकल्प से घर के किसी भी सदस्य के मोबाइल नम्बर से ओटीपी दर्ज करते हुए लॉगिन करें। इसमें इनरोल करने हेतु लिंक प्रदर्शित होगा जिसे क्लिक करके अपना आधार नम्बर डालकर, फैमिली आइडी को रिक्त छोड़कर सर्च करते हुए आगे बढ़ेगें। यहां पर पूर्व से लाभार्थी के किसी अन्य श्रेणी में कार्ड नहीं बने होने की का संदेश प्रदर्शित होगा तथा नीचे No records found linked to your Aadhar Number. Please Click here for fresh enrollment पर क्लिक करते ही आधार वेरीफाई करना होगा जिसके लिए लाभार्थी के आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी एवं जिस नम्बर से लांगिन किया गया उस पर प्राप्त ओटीपी दर्ज किया जायेगा। इसके उपरान्त लाभार्थी की फोटो व अन्य विवरण दर्ज करते हुए नीचे घर के अन्य सदस्य के आधार कार्ड व विवरण दर्ज किये जायेगें उसके उपरान्त कोई और सदस्य परिवार में नहीं होने की पुष्टि करने हेतु चेक बाक्स पर क्लिक करते हुए सबमिट किया जायेगा। कुछ समय पश्चात् पुनः प्रक्रिया के प्रथम चरण इनरोल करने हेतु लिंक क्लिक करके आधार नम्बर डालकर, फैमिली आइडी को रिक्त छोड़ते हुए सर्च करने पर कार्ड डाउनलोड हो जायेगा। यदि पहले से आयुष्नमान कार्ड नही बन पाया है एवं इलाज की आवश्यकता होने पर तत्काल आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं इलाज हेतु अपने साथ आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर एवं अपने परिवार के सदस्य के आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी सरकारी / निजी चिकित्सालय जो आयुष्मान में आबद्ध हैं चिकित्सालय में संचालित आयुष्मान कक्ष में जायें। ऐसे सभी वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध है कि जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों / निजी चिकित्सालय पर संचालित आयुष्मान कक्ष में उपस्थित होकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है एवं इलाज प्राप्त कर सकते हैं।