Breaking News

कानपुर देहात-जिलाधिकारी ने निर्वाचन नामावली की सूची का विभिन्न बूथों पर पहुंचकर किया निरीक्षण, दिए निर्देश।

जिलाधिकारी ने निर्वाचन नामावली की सूची का विभिन्न बूथों पर पहुंचकर किया निरीक्षण, दिए निर्देश।

मतदाताओं के अवलोकनार्थ निर्वाचन नामावलियों की सूची विभिन्न बूथों पर 7 दिनों तक रखी जाए: जिलाधिकारी

कानपुर देहात

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन नामावालियों की सूची आम मतदाताओं के अवलोकनार्थ बूथों पर रखी गई है, जिसका जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा विभिन्न बूथों जिसमें अकबरपुर रनियाँ विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुरीदपुर, प्राथमिक विद्यालय पातेपुर के अंतर्गत बने बूथ संख्या 160,161,162 व भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के श्री कृष्णा औद्योगिक इंटर कॉलेज के अंतर्गत बने बूथ संख्या 266, 267 एवं सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुंगीसापुर के बूथ संख्या 136, 137 पर जाकर भौतिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अकबरपुर व बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन नामावलियों की सूची विभिन्न बूथों पर 7 दिनों तक रखी जाएगी, इस दौरान मतदाताओं द्वारा प्राप्त सुझाव एवं शिकायतों को नोट किया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी मतदाता सूची में अपना नाम देखने आए, उनसे बीएलओ रजिस्टर में हस्ताक्षर जरूर कराया जाए। निरीक्षण के दौरान विभिन्न बूथ पर बीएलओ उपस्थित पाए गए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर अवनीश कुमार, ओएसडी दिलीप कुमार, बीएलओ आदि उपस्थित रहे।

About sach-editor

Check Also

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी स्कॉर्पियो पकड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *