Breaking News

कानपुर देहात-जिलाधिकारी ने की जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा, दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने की जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा, दिए निर्देश

छूटे हुए लोगों का सर्वे करा कर गोल्डन कार्ड बनाने की कार्यवाही करें पूर्ण: जिलाधिकारी

 

 

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की उपस्थिति में जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम गोल्डन कार्ड के प्रगति की समीक्षा की गई, जिलाधिकारी ने कहा छूटे हुए लोगों का सर्वे करा कर गोल्डन कार्ड बनाने की कार्यवाही पूर्ण की जाए।तत्पश्चात जिलाधिकारी ने गत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी बिंदु डीएचएस की समीक्षा के दौरान उठाया जाए उसका अनुपालन आने वाली बैठक से पूर्व जरूर कर लिया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने इम्यूनाइजेशन के लक्ष्य को सत प्रतिशत प्राप्ति के निर्देश दिए।जिलाधिकारी द्वारा पुरुष नसबंदी, एनआरसी, वीएचएडी सत्र, जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व मृत्यु दर, सी सेक्शन डिलीवरी, फैमिली प्लानिंग, टीकाकरण की भी समीक्षा की गई। उन्होंने हेल्थ वैलनेस सेंटरों की समीक्षा करते हुए कहा कि उन्हें शीघ्र संचालित कराया जाय।जो हेल्थ वेलनेस सेंटर तैयार हो गए हैं, उन्हें शीघ्र हस्तानांतरित कराया जाय। जिलाधिकारी ने सीएमएस पुरुष को निर्देश दिए कि एनआरसी में सभी आवश्यक सुविधाएं शीघ्र दुरुस्त कर ली जाए तथा एनआरसी में जो भी डॉक्टर अपने दायित्व का निर्वाहन सम्यक् ढंग से नहीं कर रहे हैं उन पर कार्यवाही करें। उन्होंने मातृत्व मृत्यु दर को कम करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय बनाकर जोखिम पूर्ण प्रसव की पहचान कर समय से भर्ती कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा एमओआईसी सीडीपीओ आपस में समन्वय कर साप्ताहिक बैठक करें जिससे बच्चों से संबंधित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन कराया जा सके।
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एके सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सुखलाल वर्मा सभी एमओआईसी आदि उपस्थित रहे….

About sach-editor

Check Also

औरैया-पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद

पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद   . दिबियापुर,औरैया। औरैया के विधायक रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *