हीट स्ट्रोक से एक 3०वर्षीय अज्ञात युवक की हुई मौत
मृतक मानसिक रूप से था विक्षिप्त, कई दिनों से वह काधी गांव में कर रहा था भ्रमण
कानपुर देहात( दैनिक स्वतंत्र निवेश) बुधवार को डेरापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर सिकंदरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर काधी गांव के समीप बने ओवर ब्रिज के निकट एक 30 वर्षीय अज्ञात मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला,, मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची डेरापुर पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात करने के बाद मृतक अज्ञात युवक केशव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,, मृतक कहां का है कौन है खबर लिखे जाने तक पुलिस इस बिंदु की जांच करने में जुटी है,,
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर डेरापुर थाना क्षेत्र के काधी गांव मे एक 30 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक काफी समय से घूमता रहता था तथा वह गांव में घूम-घूम कर खाने के लिए मांग लेता था, बुधवार को उपरोक्त अज्ञात एवं औरैया अकबरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर काधी गांव के समीप बने ओवर ब्रिज के नीचे मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने के बाद मृतक अज्ञात युवक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है स्थानीय ग्रामीण एवं डेरापुर पुलिस उपरोक्त युवक की मृत्यु हीट स्ट्रोक की चपेट में आने से होने का अनुमान लगा रही है, वही खबर लिखे जाने तक पुलिस मृतक कहां का है कौन है का पता लगाने में जुटी है