Breaking News

कानपुर देहात मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में लापरवाही पर

कानपुर देहात

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, बैंकर्स को दिए कड़े निर्देश

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के संबंध में संबंधित अधिकारियों व बैंकर्स के साथ बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में की गई। बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत पात्र युवाओं द्वारा किए गए आवेदन को बैंकों द्वारा समय पर स्वीकृति न दिए जाने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की, जिलाधिकारी ने संबंधित बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि सभी लंबित आवेदनों की शीघ्रता से जांच कर निर्धारित समय सीमा में स्वीकृति सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है, जिसका उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह पाया गया कि कई बैंकों द्वारा अब तक बड़ी संख्या में आवेदन लंबित रखे गए हैं, अथवा रिजेक्ट कर दिए गए, जिससे पात्र आवेदकों को समय पर लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि आवेदक के आवेदन में यदि कोई कमी पायी जाये तो उसे दूर कराते हुए नियमानुसार स्वीकृत किया जाये। उन्होंने एलडीएम को निर्देशित किया कि प्रत्येक बैंक को 15 दिवसीय लक्ष्य दिया जाये तथा उसकी प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जाय। जिलाधिकारी ने संबंधित बैंक शाखा के प्रतिनिधि को चेतावनी दी कि यदि संतोषजनक प्रगति नही मिलती है तो सम्बन्धित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देश दिया कि वे आवेदन की पारदर्शिता से जांच करें, पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता दें तथा हर सप्ताह की प्रगति रिपोर्ट जिला कार्यालय में प्रस्तुत करें। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग मो0 सउद, एलडीएम राकेश कुमार, लीड बैंक के अधिकारी, विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About sach-editor

Check Also

रूरा कानपुर देहात आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानो की हुई मौत

रूरा कानपुर देहात आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानो की हुई मौत मामले की जानकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *