Breaking News

कालपी जालौन-कैडेट्सो ने 76 वां एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया

कैडेट्सो ने 76 वां एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया

एम एस वी इंटर कालेज ग्राउंड में हुआ कार्यक्रम

कालपी जालौन

कालपी में 58 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांड अधिकारी कर्नल दुष्यंत सिंह चौहान के निर्देश पर 76 वां एनसीसी दिवस फिटनेस एन दिवस के रूप में धूमधाम पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर एनसीसी के छात्र-छात्राओं के द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में जोरदार प्रदर्शन करने वाले एनसीसी छात्र छात्राओं का जमकर उत्साह वर्धन किया गया।

शनिवार को नगर के एसएसवी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में बटालियन से सूबेदार मोहम्मद कलाम, हबलदार हरि गुरंग, कॉलेज यूनिट के लेफ्टिनेंट राजमणि, केयर टेकर राहुल कुमार ने सीनियर जूनियर डिवीजन के 184 कैंडीडेट्सो की दौड़ प्रतियोगिता कराई। जिसमें सौरभ सिंह प्रथम, अशोक कुमार सेकंड तथा बलवान सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विंग्स में पलक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि प्रेमलता सेकंड एवं रूबी निषाद ने तीसरा स्थान हासिल किया। रनर विजेताओं को प्रधानाचार्य सुशील कुमार द्विवेदी ने मेडल प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य सुशील कुमार द्विवेदी ने एनसीसी के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि एनसीसी की स्थापना 1948 में हुई है और हमारे कॉलेज में 1970 से यूनिट का संचालन किया जा रहा है। क्षेत्र के अनेक बालक प्रशिक्षण प्राप्त करके देश सेवा में अपना योगदान कर रहे हैं और अब बालिकाओं की यूनिट भी इसमें सम्मिलित कर ली गई है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों सुनील शाक्य, वेद प्रकाश, अतुल दीक्षित, दीप नारायण, अरविंद शुक्ला, संतोष अवस्थी, राजेश द्विवेदी उपस्थित होकर एनसीसी कैडेट्स का जमकर हौसला अफजाई की। वहीं कार्यक्रम को लेकर एनसीसी के छात्र-छात्रा में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया।

About sach-editor

Check Also

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी स्कॉर्पियो पकड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *