Breaking News

कालपी जालौन व्यापार, राजनीति के क्षेत्र में उन्नति के लिए समाज में चेतना

कालपी जालौन

व्यापार, राजनीति के क्षेत्र में उन्नति के लिए समाज में चेतना पैदा करने का आव्हान

गहोई समाज का होली मिलन समारोह संपन्न

कालपी(जालौन)

सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक तथा औद्योगिक क्षेत्र में प्रगति करने के लिए समाज की एकता बहुत ही जरूरी है। इसलिए प्रगति एवं खुशहाली के लिए सामाजिक चेतना के लिए सभी लोग अपने अपने दायित्वों का निर्वाह करें। यह उदगार गहोई सेवा मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र कंथरिया ने व्यक्त किये।

रविवार को नगर के गणेशगंज में स्थित गहोई भवन में गहोई समाज के तत्वाधान में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे संगठन के उदय अध्यक्ष भूपेंद्र केथरिया ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त कर सभी लोग राजनीतिक चेतना का वीड़ा उठाने के लिए तत्पर रहें। नगर पालिका कालपी के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि नवीन गुप्ता ने कहा कि हमारे समाज में कालपी में 65 घर है, राजनीतिक इच्छा शक्ति की बदौलत कालपी में हमारे समाज के दो बार नगर पालिका अध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने एकजुटता बनाकर हर क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ाने के लिए आगे आना होगा। झांसी से पधारे घर जोड़ो प्रयास कार्यक्रम के संयोजक नीरज तीर्थ ने कहा कि हम हम लोग एक बनकर पंचायत करते हैं। सभी लोग अपने-अपने बच्चों का बायोडाटा फीड करा दें। उन्होंने कहा कि इससे सरलता से वैवाहिक संबंधों को कराने में लाभ मिलेगा। गहोई गरिमा के संपादक राम प्रकाश हथनौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान किया जाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र गहोई ने की तथा संचालन श्याम प्रकाश डब्बू द्वारा किया गया।

संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रेम कुमार ने उपस्थित लोगों के प्रति अभार जताया। महाविद्यालय के प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. सुधा गुप्ता ने नारियों के हितों पर प्रकाश डालते हुए लड़कियों की शिक्षा पर जोर दिया। इस मौके पर अतुल गुप्ता सिंटू, राजकुमार पतारा, भारत भूषण गुप्ता, नवीन सुहाने, अर्चना बड़ेरिया, जानकी दास, दिनेश, संजय गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहें।

About sach-editor

Check Also

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन कानपुर/झांसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *